राष्ट्रपति को भेजा तीन सूत्रीय ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । हरियाणा प्रान्त के बल्लभगढ़ जिले में बहन निकिता की हत्या के मामले में न्याय दिलाये जाने के लिए कई संगठनों ने अपनी आवाज मुखर की है। वहीं अब करणी सेना भारत ने भी बहन निकिता को इंसाफ दिलाने की खातिर राष्ट्रपति को तीन सूत्रीय ज्ञापन भेजकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की आवाज बुलन्द की।
![]() |
कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के लिए खड़े करणी सेना भारत के पदाधिकारी। |
करणी सेना भारत महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष प्रेमा सिंह राठौर व मुख्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह राठौर की अगुवई में संगठन के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि हरियाणा प्रान्त के बल्लभगढ़ जिले में दो युवकों ने बहन निकिता की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में जल्द से जल्द अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए। राष्ट्रपति से मांग की गयी कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये, पीड़िता के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये तथा परिवार को दो करोड़ रूपये का मुआवजा भी दिया जाये। इस मौके पर सोनू ठाकुर, राहुल राज सिंह, संदीप सिंह चंदल, आशू ठाकुर, प्रखर ठाकुर, अजेय सिंह चैहान, हर्षित सिंह चैहान, अजीत सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment