फतेहपुर, शमशाद खान । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउण्डेशन के तत्वाधान में फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह की अगुवई में पदाधिकारियों ने बिन्दकी की उप जिलाधिकारी प्रियंका को लौह पुरूष का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात सभी कार्यालयों मंे लौह पुरूष का चित्र लगवाये जाने की मांग की गयी।
![]() |
एसडीएम बिन्दकी को लौह पुरूष का चित्र भेंटकर सम्मानित करते फाउण्डेशन के पदाधिकारी। |
बताते चलंे कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी समारोह के तहत फाउण्डेशन द्वारा लगातार अधिकारियों को लौह पुरूष का चित्र संप्रेम भेंटकर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम मंे बुधवार को फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह की अगुवई में पदाधिकारी बिन्दकी पहुंचे जहां उप जिलाधिकारी प्रियंका से मुलाकात कर उन्हें लौह पुरूष का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। एसडीएम से आहवान किया कि सभी कार्यालयों में लौह पुरूष का चित्र लगवाया जाये। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही बिन्दकी के सभी कार्यालयों में सरदार बल्लभ भाई पटेल का चित्र लगवाया जायेगा। इस मौके पर नगर प्रभारी जय वर्मा, प्रबन्धक जयकरण पटेल, आचार्य कमलेश योगी, बाबा रामसनेही, वीरेन्द्र सिंह, अभिजीत पटेल, अंशु पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment