ट्रोला में लदी थीं सीमेंट की बोरियां , दोनों छात्राएं है इटावा की
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । थाना नारखी क्षेत्र के भूतेष्वरनाथ मंदिर के समीप आज गुरूवार को सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रोला के अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलटने से दो छात्राओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जवकि आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इनमे कुछ मृतक एक शादी समारोह में से होकर घर लौट रहे थे । जानकारी होते ही मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र सहित थाना प्रभारी नारखी मय पुलिस बल के साथ पहुंच गये। ऑटो में आधा दर्जन से अधिक सवारियां थी। उन्हें निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया । वहीं एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे में ऑटो ट्रोला के नीचे आ गया, जिसमें चार लोगों की मौत हुई है जिन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया है, एक घायल है जिसकी स्थिति स्थिर है । उससे बात करने का हम प्रयास कर रहे हैं।
थाना नारखी क्षेत्र के नगला वंशी के समीप भूतेष्वर मंदिर के निकट आज गुरूवार को 11 बजे के करीब सीमेंट की बोरियों से ट्रोला अचानक सवारियों से भरे ऑटो पर पलट गया। हादसा गुरुवार सुबह तकरीबन सवा 11 बजे हुआ । जानकारी के अनुसार टेंपो फिरोजाबाद की ओर आ रहा था। टेंपो में करीब 8 - 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं । तभी पीछे आ रहा ट्रक ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर टेंपो पर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया । बड़े हादसे की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया । इसकी जानकारी तुरंत संबंधित थाना को दी गई । सूचना मिलते ही नारखी थाना पुलिस मौके पर पहुंच
गई । हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गयी है । जवकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। मृतकों में दो लोगों की पहचान तृप्ति चौधरी (23) पुत्री कृष्णकान्त चोधरी निवासी कटरा सहाय जनपद इटावा व किरन (22) पुत्री जितेन्द्र सिंह राजपूत निवासी पक्का बाग, जिला इटावा के रूप में की गई है। यह दोनों डीएलएड ( बीटीसी ) की छात्रायें है। वही घायल व्यक्ति की पहचान आटो चालक गणेष दीक्षित पुत्र ओंमकार दीक्षित निवासी ठारपूठा रामगढ़ के रूप में की गई है। पुलिस बाकी एक महिला व एक मासूम बच्ची की पहचान कराने के प्रयास में जुटी है।
No comments:
Post a Comment