हमीरपुर, महेश अवस्थी । एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी जन शिकायतो का निस्तारण न करने तथा उसे अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।इसमे शिथिलता बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि बिना अनुमोदन के किसी का राशन व्यवस्था से नाम न काटा जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस , आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ , 1076 के संदर्भ तथा जन प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का निष्पक्षता पूर्वक समय बद्ध ढंग से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। कहा कि शिकायतों का निस्तारण 1 सप्ताह में कर दिया जाए ,यदि किसी कारणवश 1 सप्ताह में निस्तारण ना हो पाए ,तो उसकी अंतरिम आख्या अवश्य प्रस्तुत कर दी जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का स समय व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । कहा कि शिकायतों का ग्राउंड लेवल पर निस्तारण कर शिकायत कर्ता को संतुष्ट किया जाय । उन्होंने कहा कि जिस स्तर की शिकायत है ,उसका उसी स्तर पर निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित शिकायत पर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण करे। यहां मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 15 महिला कृषको को आठ- आठ किलोग्राम के मसूर दाल की निःशुल्क बीज किट दिए। पुलिस अधीक्षक एन के सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी केके वैश्य ,पीडी चित्रसेन सिंह, डीडीओ विकास , उप जिलाधिकारी सरीला उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment