फतेहपुर, शमशाद खान । फतेहपुर आदर्श व्यापार मण्डल की मासिक बैठक शुक्रवार को व्हाइट हाउस गर्ग निवास में आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने शिकरत की। बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा करने के साथ ही संगठन को गति देने के लिये फेरबदल किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर इंद्रेश चंद्र श्रीवास्तव व महामंत्री पद पर प्रशांत सचान को मनोनीत किया गया। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए भिटौरा ब्लाक अध्यक्ष मान सिंह लोधी, सुबोध शुक्ला को बहुआ ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।
![]() |
नवमनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत करते संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष। |
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि सभी सदस्यों को संगठन के प्रति अपने अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वाह व्यापारिक एवं सामाजिक कार्यों में विशेष ध्यान देकर कार्य करने की जरूरत है। संगठन की गरिमा का ध्यान सदैव रखना चाहिए। कोरोना महामारी में सभी व्यापारी गाइड लाइन का पालन करते हुए व्यापारिक कार्यों को करें। वहीं नवमनोनीत जिलाध्यक्ष इंद्रेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जिस आशा एवं विश्वास से संगठन के जिलाध्यक्ष की बागडोर उन्हें सौंपी गयी है। उस पर खरा उतरते हुए संगठन मजबूती के लिये व्यापारियों को जोड़ने का कार्य करेंगे। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री कालीशंकर श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर संरक्षक राध्येश्याम, अनिल सिंह, घनश्याम गुप्ता, अजय पुरवार, अशोक, संतोष सचान, गोपाल पुरवार, विनोद कसेरा, सारस्वत, अमित रस्तोगी, अमित रस्तोगी, सुनील श्रीवास्तव, आशीष गौड़, विनोद श्रीवास्तव, अजय सिंह, कुलदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment