कोतवाली पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य
बांदा, के एस दुबे । राज्य महिला आयोग सदस्य गुरुवार को नगर कोतवाली पहुंची और वहां पर उन्होंने महिला कांस्टेबल के बयान दर्ज किए। इसके पूर्व स्थलीय निरीक्षण भी किया। राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में किसी भी महिला संबंधी अपराध की क्षमा नहीं है। जनपद में घटित मामलों की जांच की जा रही है। हमारी सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को लेकर नवरात्रि के
अवसर पर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया है, जिसमें किसी भी महिला फरियादी की शिकायत अलग से महिला हेल्प डेस्क माध्यम से प्राथमिकता से दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही उसकी रिसीविंग उसको उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे महिला सुरक्षा की भावना जागृत होगी। स्थलीय निरीक्षण के दौरान महिला कांस्टेबल के आवास सहित उनके आफिस पहुंचकर जनपद में गैरमौजूदगी की स्थिति में टेलिफोनिक बयान दर्ज किए।
No comments:
Post a Comment