रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा और कोरोना के बारे में दी जाएगी जानकारी
बांदा, के एस दुबे । सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जनजागरूता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के साथ ही सड़क सुरक्षा और कोविड-19 से बचाव से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
![]() |
जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
यातायात नियमों की जानकारी न होने के कारण अक्सर सड़क हादसे होते हैं और इसमें वाहन सवार या फिर राहगीर अकाल मौत का शिकार होते हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जन सामान्य को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने, कोविड-19 से बचाव आदि के बारे में जानकारी देने के लिए सदर विधायक श्री द्विवेदी ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक श्री द्विवेदी ने बताया कि रथ के माध्यम से शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को एनाउसमेंट के जरिए जागरूक किया जाएगा। विधायक ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने पर सड़क हादसों में भी कमी आएगी और लोगों की जागरूकता बढ़ेगी। इस मौके पर विधायक के अलावा आरटीओ देवमणि भारती, सेवा प्रबंधक केपी सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परमानंद, एआरटीओ राजेश वर्मा, पीटीओ रामसुमेर यादव, एसके मिश्र के अलावा परिवहन निगम के चालक व परिचालक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment