फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज के बैनर तले वीरांगना झलकारी बाई की 190 वीं जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।
![]() |
चित्र पर पुष्प अर्पित करते कोरी समाज के लोग। |
रविवार को वीरांगना झलकारी बाई की 190 वीं जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम के नेतृत्व एवं गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई कोरी समाज में जन्मी एक क्रान्तिकारी एवं बहादुर वीरांगना थीं। जो अपने साहस और बहादुरी के साथ अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुयी। जिनकी शौर्य गाथा आज भी उनकी याद मंे मनाई जाती है। इस मौके पर रामखेलावन, सूर्यबली, सुरेश कुमार, बंशीलाल एडवोकेट, सुरेश कुमार, बाबूराम आर्य, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, लल्लू प्रसाद, सुनील कुमार, अभय राज सिंह सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment