मिशन शक्ति अभियान के तहत दी गई जानकारियां
बांदा, के एस दुबे । मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काम किया जा रहा है। मिशन शक्ति के तहत नादनमऊ गांव में उपजिलाधिकारी अतर्रा जेपी यादव व सीओ अतर्रा सत्यप्रकाश शर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया और बिना किसी दिक्कत के पुलिस सहायता लेने के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा अरबिन्द सिंह गौर ने बताया कि 08 नवम्बर 2020 को जेपी यादव उपजिला मजिस्ट्रेट अतर्रा व
![]() |
सम्मेलन में मौजूद अधिकारी और महिलाएं |
सत्य प्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी अतर्रा की अध्यक्षता में उपस्थिति थाना क्षेत्र के लामेहटा चैकी के ग्राम नादनमऊ में महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में मिशन शक्ति अभियान के तहत बैठक हुई। जिसमें महिलाओं को डायल 1090, 1098, 181 व आपातकालीन सेवा पुलिस सहायता 112 व एम्बुलेंस सुविधा 108, 102 की जानकारी दी गयी। इसके अलावा यातायात माह में एक अन्य बैठक भी आयोजित की गयी। जिसमें उपजिला मजिस्ट्रेट अतर्रा जेपी यादव ने ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने व ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा सत्यप्रकाश शर्मा नें लोगों को दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाने व चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन चलाते समय मादक पदार्थों का सेवन न करने व फोन का इस्तेमाल गाड़ी चलाते समय ना करने के लिए बताया गया।
No comments:
Post a Comment