हमीरपुर, महेश अवस्थी । वरिष्ठ नागरिकों/ वृद्धजनों के भरण पोषण एवं वृद्धाश्रम संचालन की बैठक में जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि वृद्धजनों /वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा ,सम्मान व भरण पोषण में कोई अराजक तत्व बाधक ना बने। कहा कि बृद्धाजनों के सम्मान को ठेस पहुंचाने, उनका भरण पोषण ना करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के सभी तहसील ,ब्लाक , थानों, विकास भवन ,कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ नागरिकों /वृद्धजनों की समस्याओं से संबंधित अलग रजिस्टर बनाया जाए । इसमें उनकी समस्याओं को अंकित कर प्राथमिकता के साथ उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में वृद्धजनों के भरण पोषण से संबंधित आवेदन पत्र रखे जाएं । वृद्धजनों के द्वारा भरण पोषण की मांग की जाती है तो तत्काल निर्धारित प्रारूप पर सूचना भरकर उसकी स्वीकृति दिलाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम द्वारा वृद्धआश्रम का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए एवं उसकी मॉनिटरिंग की जाए । यह सुनिश्चित किया जाए कि वृद्धआश्रम में शासन के द्वारा दिए गए
निर्देशों के अनुरूप कार्य हो रहा है । उन्होंने कहा कि जनपद के वरिष्ठ नागरिकों / वृद्धजनों की सूची बना ली जाए तथा अकेले / अलग रहने वाले वृद्धजनों की अलग से सूची बना ली जाए । थानों में भी वृद्धजनों की समस्याओं को अलग रजिस्टर में अंकित कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित कराया जाए । ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर कार्रवाई की जाए जो अपने मां-बाप / बृद्ध जनों की देखरेख नहीं करते हैं। यहाँ रहने वाले वृद्धजनों की समय समय पर चिकित्सा जांच की जाए। वृद्धआश्रम में पुरुष तथा महिला अंतः वासियों के लिए ठहरने की अलग अलग व्यवस्था रखी जाए। वहाँ रैंप, व्हीलचेयर ,बैसाखी की व्यवस्था रखी जाए। वृद्धा आश्रम में निर्धारित मापदंड के अनुसार पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक आहार की व्यवस्था हो तथा भोजन मीनू के अनुसार बनाया जाए । वृद्धजनों को ऋतु के अनुसार आवश्यक वस्तु, कपड़े उपलब्ध कराए जाएं। शुद्ध पेयजल हेतु आरओ की व्यवस्था रखी जाए।वृद्धजनों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन, पुस्तको की व्यवस्था रखी जाए । पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके वैश्य, जोइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार मीणा , सीएमओ डॉ आरके सचान , उपजिलाधिकारी मौदहा , राठ व सरीला , समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment