ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के लिए भूमि आवंटन के संबंध में हुई बैठक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के लिए भूमि आवंटन के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिन गांव में जगह अभी तक आवंटन नहीं की गई है वहां पर तत्काल कराएं। जिन गांव में शासकीय जमीन उपलब्ध नहीं है तो अगल बगल की ग्राम पंचायतों में व्यवस्था कराएं।
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता का यह कार्य है। इसमें लगातार शासन से समीक्षा की जा रही है। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए। राज्य पेयजल मिशन के अवर अभियंता अभिषेक कुमार को निर्देश दिए कि तहसीलदारों से संपर्क कर भूमि का चिन्हांकन कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई आरके गुप्ता से कहा कि भ्रमण कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत भूमि का चिन्हांकन किया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के लिए जो सभी तहसीलों में भूमि आवंटन कार्य किया जाना है उसमें सभी तहसीलों से संपर्क स्थापित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी व समस्त तहसीलदार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment