पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बांदा, के एस दुबे । झगड़ा करने के बाद प्रेमिका को लेने आवास विकास इलाके पहुंचे प्रेमी ने प्रेमिका को साथ चलने की बात कही। लेकिन प्रेमिका जाने को तैयार नहीं हुई। इस पर प्रेमी और प्रेमिका के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चे को उठाकर समीप के कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह मामले की जानकारी हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
![]() |
बच्चे को कुएं से बाहर निकालते गोताखोर |
मालुम हो कि महेश रैकवार नामक युवक जो बजरंग इंटर कालेज के पास चाट का ठेला लगाता है, उसकी पत्नी ममता रैकवार का उसके पति से अलगाव हो गया था। इसके बाद ममता अपने कथित प्रेमी पप्पू माली के साथ कांशीराम कालोनी निम्नीपार में बच्चे करन (7) पुत्र महेश रैकवार सहित रह रही थी। पप्पू और ममता के बीच किसी बात को लेकर हाल ही में कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर ममता रैकवार अपने सात वर्षीय बच्चे करन को लेकर आवास विकास स्थित किराए के कमरे पर चली आई। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि बुधवार की
![]() |
मौके पर मौजूद सीओ सिटी आलोक मिश्र व इंसपेक्टर कोतवाली दिनेश सिंह |
शाम को पप्पू अपनी कथित प्रेमिका और बच्चे को लेने आवास विकास पहुंचा। वहां पर इनके बीच कहासुनी हुई और आवेश में आकर पप्पू ने ममता के सात वर्षीय बेटे करन को उठाकर कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, गुरुवार को जब पुलिस को मामले की भनक लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से मासूम बच्चे का शव बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो ममता का का पति महेश बजरंग इंटर कालेज के पास चाट का ठेला लगाने का काम करता है। इन दोनो के बीच अनबन होने के बाद अलगाव हो गया था।
No comments:
Post a Comment