मिशन शक्ति के तहत कृषि विभाग ने आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन एवं सशक्ति को जागरुकता अभियान का अयोजन जिले के सभी विकासखण्डों की न्याय पंचायतों के चयनित 47 ग्रामों में किया गया।
इसी क्रम में सदर ब्लाक के ग्राम कालूपुर पाही में जिला कृषि अधिकारी वसंत कुमार दुबे की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि बेटों और बेटियों में समानता का भाव रखते हुए प्रत्येक कृषक परिवार को अपनी बालिकाओं को जागरुक कर शिक्षित करने की आवश्यकता है। जिससे उन्हे विभिन्न पदों यथा डाक्टर, इन्जीनियर, शिक्षक, आफीसर आदि शीर्ष पर पहुंच कर देश की सेवा का मौका प्राप्त हो सके। प्रत्येक कृषक परिवार की महिलाओं को सरकार से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने खेतीबाड़ी की चर्चा कर समाधान भी किया। कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंह ने संचालन करते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिये गृह वाटिका फल-फूल, शब्जी की खेती की तकनीकि
![]() |
कार्यक्रम में जानकारी देते कृषि अधिकारी। |
बताई। दाल दलिया बनाने के लिए अनुदान पर उपलब्ध मशीनों एवं लघु उद्यमों पर विस्तृत चर्चा की। अच्छे स्वास्थ्य व पशु, पक्षी, मृदा एवं वातावरण के अच्छे सास्थ्य बनाये रखने की जानकारी दी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं मिट्टी को उपजाऊ (टिकाऊ) बनाने को कृषि अवशिष्ट, पराली जलाने से होने वाली हानियों, पराली के वेस्ट डी कम्पोजर के प्रयोग से मृदा की उर्वरकता, उत्पादकता बढ़ाने के बारे में बताया। एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट, शासन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम को पराली जलाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही व विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र गनींवा के विशेषज्ञ सत्यम चैरिहा ने केवीके एवं दीनदयाल शोध संस्थान की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ कृषि विविधिकरण, कृषि उत्पाद, गौमूत्र के महिला समूह के प्रशिक्षणों, उद्यमों, वशिंग पाउडर, अगरबत्ती, साबुन, बरी, पापड़, अचार, मुरब्बा, टोमैंटो सोस, फल संरक्षण व कैंडी आदि पर विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर वीआरपी आजीविका मिशन से उर्मिला राजपूत, समाजशिल्पी दम्पति योजना से अरुणेन्द्र तिवारी, सौरभ अवस्थी जिला समन्वयक फसल बीमा कम्पनी एआईसी ने विस्तृत समझाया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना की निशा देवी, दिनेश कुमार, हीरालाल, अरुण बाबू, प्रदीप शुक्ला, भागीरथ, हरि प्रसाद, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment