चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बीती रात थाना पहाड़ी में महिला हेल्प डेस्क का आकस्मिक निरीक्षण कर कम्प्यूटर में ग्राम प्रधान, संभ्रांत व्यक्ति, डाक्टर, एएनएम, हल्का एसआई, बीट आरक्षी के फीड़िंग के सम्बन्ध में जानकारी की। थानें में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश की
![]() |
समीक्षा करते एसपी। |
उपस्थिति में थाना राजापुर एवं थाना पहाड़ी के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया। विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। वांछित की गिरफ्तारी, विवेचकों को पैरवी, उच्चाधिकारियों एवं आईजीआरएस से प्राप्त लम्बित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, गस्त एवं पिकेट डियूटियां लगाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। इस मौके पर राजापुर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, पहाडी थाना प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह समेत विवेचक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment