बांदा, के एस दुबे । सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो जाने से दूसरी बाइक सड़क किनारे खंती में जा गिरी बाइक में सवार भाजपा नेता के चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
![]() |
मृतक शिवबहोरी (फाइल फोटो) |
कमासिन कस्बा निवासी शिवबहोरी (38) पुत्र स्व. पूरन सिंह भाजपा नेता ऊधव सिंह के दादा के लड़के यानी कि चचेरे भाई हैं। रविवार की दोपहर को वह बाइक में सवार होकर ममसी गांव जाने के लिए निकले थे। बाइक सवार शिवबहोरी अभी कमासिन से आठ किमी दूर पंचम डेरा के पास ही पहुंचे थे। सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में शिवबहोरी की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में जा गिरी, जिसेस उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment