शराब के साथ तमंचा, कारतूस व कार की बरामद
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बुधवार देर रात कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्हें जेल भेजा है। इस दौरान उन शराब तस्करों के पास से एक तमंचे, दो कारतूस और एक सेंट्रो कार के अलावा दो पेटी शराब, जिसमे 96 क्वार्टर थे, को बरामद किया गया है । प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने पत्रकारों को बताया कि एसएसपी के निर्देश पर बुधवार की रात को मय फोर्स के साथ भूढा नहर पुल पर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक सेंट्रो कार नहर पटरी होते हुए शहर की तरफ आ रही है। इसमें दो लोग सवार हैं और उनके पास असलहा और शराब भी हैं। इस पर वे सतर्क हो गए। जैसे ही
कार पास आई , तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया। इस पर कार में सवार दोनों युवक भागने लगे । पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम दीपेन्द्र पुत्र कुमरपाल सिंह निवासी नगला गजू थाना एका ( फ़िरोज़ाबाद ), रंजीत पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी यदुवंश नगर , शिकोहाबाद बताया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उनके कब्जे से एक तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक खोखे , 96 क्वार्टर देशी शराब तथा एक कार बरामद की है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर, उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह, एसआई नितिन त्यागी, हरविंदर, जयप्रकाश, सत्यपाल शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment