वाहन चलाते समय लगाएं हेलमेट - राजेश कुमार
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत फिरोजाबाद जनपद की पुलिस द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को बताने का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा लोगों को हेलमेट बांटने का कार्य भी किया जा रहा है । इसी अभियान के आज शुक्रवार को शिकोहाबाद थाने की पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नगर के दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए हेलमेट बांटने का कार्य किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) राजेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि सीओ बलदेव सिंह खनेडा थे । कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक लोगों एवं स्कूली छात्राओं को हेलमेट देने का कार्य किया गया ।
![]() |
स्कूली छात्रा को हेलमेट देते एसपी राजेश कुमार । |
अतिथियों द्वारा सबसे पहले स्कूटी सवार कुछ छात्राओं को हेलमेट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । एसपी ग्रामीण ने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा को देखते हुए बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए, जिससे दुर्घटना से भी बचा जा सकता है । इस मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर के अलावा भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विदरेश गुप्ता, राघवेंद्र सिंह ( गोल्डन हीरो एजेंसी ), एसआई ओमपाल सिंह आदि मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment