फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं मूल निवासी एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को संविधान दिवस की स्मृति में जिला अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें दलितों, पिछड़ों के अधिकारों पर उपस्थित लोगों ने चर्चा की। निर्णय लिया गया कि इनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी।
नहर कालोनी प्रांगण में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं मूल निवासी एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र मौर्य की अध्यक्षता में जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में राजनैतिक दलों के साथ-साथ मूल निवासी एकता मंच के लोगों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत
![]() |
अधिवेशन में मंचासीन अतिथि। |
सदस्य वीरेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार मौर्य, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद लोधी, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पटेल, राजेन्द्र लोधी, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाल, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह, पूर्व शासकीय अध्विक्ता जगदीश मौर्य ने शिरकत की। अधिवेशन में ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराने, भारत के ओबीसी, एससी, एसटी के लोगों को अपने दस्तूर की जानकारी न होने व ईवीएम लोकतंत्र को खत्म करने का एक षड़यंत्र आदि विषयों पर वक्ताआंे ने चर्चा की। निर्णय लिया गया कि पिछड़े एवं दलितों के अधिकारों को लेकर संगठनों की ओर से लड़ाई लड़ी जायेगी। इस मौके पर प्रभात पटेल, दिलीप पटेल, मुन्ना लोधी, अश्वनी यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment