फतेहपुर, शमशाद खान । दीनदयाल सेवा समिति द्वारा मलिन बस्ती में बच्चों के साथ फतेहपुर का स्थापना दिवस मनाया गया। समिति के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए संकल्प दिलाया और अभिभावकों को प्रेरित किया कि बच्चों को हर हाल मंे शिक्षा दिलायें।
![]() |
मलिन बस्ती के बच्चों के बीच फल वितरण करते समिति के पदाधिकारी। |
शहर के शान्तीनगर मन्दिर के पीछे मलिन बस्ती में रह रहे गरीब परिवारों के बच्चों के साथ जनपद का 194 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दीनदयाल सेवा समिति के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक के नेतृत्व में बच्चों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया। जनसेवक ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन का कोई मकसद नहीं है। बेहतर जीवन जीने के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है। इसलिए शिक्षा अवश्य ग्रहण करें। समाजसेवी फैजान अहमद मून ने बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि चाहे जिस हाल में रहे लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ायें। इस मौके पर मोनू श्रीवास्तव, सलमान, फैजान अली, शिवबली, मनोज कश्यप, पवन साहू आदि रहे।
No comments:
Post a Comment