भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भाजपा कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के आवाहन पर राजापुर क्षेत्र के सरधुआ मण्डल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
मण्डल अध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 10 सत्र चले। जिसमें सोशल मीडिया का उपयोग व भारत के सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत, कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में भूमिका, प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां, प्रदेश में राजनैतिक परिदृश्य में भाजपा की भूमिका, पिछले छह वर्षों में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न आदि विषयों पर परिचर्चा की गई। प्रथम दिन अशोक जाटव प्रदेश मन्त्री भाजपा, आलोक पाण्डेय जिला महामंत्री, बालमुकुन्द शुक्ला पूर्व जिलाध्यक्ष, लवलेश सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, चंद्रप्रकाश खरे जिलाध्यक्ष, इन्द्रपाल पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा आदि लोगों ने शिविर को सम्बोधित किया। समापन सत्र में जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन में वह शक्ति है कि किसी भी राज्य में सरकारें बना सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी देश की वह पार्टी है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक कर्तव्ययोगी कार्यकर्ता हैं।
![]() |
शिविर का समापन करते जिलाध्यक्ष। |
प्रदेश सरकार अन्त्योदयी योजना के अंतर्गत गरीबी के अन्तिम पंक्ति पर बैठे उस व्यक्ति तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से उठाने का काम किया जा रहा है। पार्टी के कार्य पद्धति पर कार्यकर्ताओं की एक अहम भूमिका होती है। जिससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर गांव व गरीबों तक पहुंचाने का काम पार्टी के कार्यकर्ता ही करते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास व योजनाओं में सबकी सहभागिता जब हो जाती है तो गाँव के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के द्वारा ही किया जा सकता है। कहा कि जिस दिन ग्रामीण क्षेत्र व नगरी क्षेत्र में अशिक्षित असहाय लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँच जाएगा उस दिन भारत आत्मनिर्भरता की श्रेणी में आकर समूचे गरीबी को नष्ट कर देश विकारूाशील श्रेणी में गिना जाएगा। समापन सत्र के अंत में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर शिवशंकर सिंह, राजेश जायसवाल, जगदीश गौतम, हरिओम करवरिया, बृजेश पाण्डेय, दिनेश सिंह पटेल, हरबख्श सिंह, राजेश द्विवेदी, योगेन्द्र सिंह, गौरीशंकर त्रिपाठी, लक्ष्मी सिंह, संजय उपाध्याय, प्रवीण सिंह, गिरजाशंकर त्रिपाठी, करुणेश मिश्रा, कृष्णप्रताप सिंह, शंकर निषाद आदि मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment