ग्रामीण ने तहसील पैलानी में की शिकायत बताई ब्यथा
बाँदा, के एस दुबे - जनपद बाँदा के खपटिहा कला खदान मानक के अनुरूप नहीं चलाई जा रही गांव के अंदर गरीब बस्ती से निकाले जा रहे ओवरलोड ट्रको की बदौलत बस्ती में दिनरात धूल का गुबार छाया रहता है जिससे बस्ती के बुढे बच्चे और जवान नई नई बीमारियों के शिकार हो रहे है।
पूरा मामला जिले के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खपटिहा कला खदान का है। प्रमोद कुमार निषाद ग्राम पंचायत बरेहटा द्वारा पैलानी तहसील में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है। कि ग्राम बरेहटा से बालू ठेकेदारों के द्वारा
ओवरलोड ट्रकों को बस्ती के अंदर से निकाल रहे हैं जिन से आए दिन हादसे होते हैं जिससे ग्राम बरेहटा से जसपुरा तक रोड गड्ढों में बदल गया है वह धूल से खेतों की फसल चौपट हो रही है लोगों का चलना मुश्किल हो गया है बालू ठेकेदारो द्वारा सड़क में मिट्टी डलवा दिया गया है जिससे रास्ता से कोई भी साइकिल सवार बाइक सवार नहीं निकल सकता साथ ही जिससे दुर्घटना होती है रास्ते में पानी का छिड़काव भी नहीं करवाया जाता है। मोरम खदान के ठेकेदार के द्वारा नदी से बालू निकलने के लिये मशीनों से खुदाई की जाती है। रात दिन बराबर लोकेशन देकर अवैध बालू के ट्रक रात दिन बराबर निकाले जाते हैं। प्रमोद कुमार निषाद ने बालू ठेकेदारों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
ओवरलोड ट्रकों को बस्ती के अंदर से निकाल रहे हैं जिन से आए दिन हादसे होते हैं जिससे ग्राम बरेहटा से जसपुरा तक रोड गड्ढों में बदल गया है वह धूल से खेतों की फसल चौपट हो रही है लोगों का चलना मुश्किल हो गया है बालू ठेकेदारो द्वारा सड़क में मिट्टी डलवा दिया गया है जिससे रास्ता से कोई भी साइकिल सवार बाइक सवार नहीं निकल सकता साथ ही जिससे दुर्घटना होती है रास्ते में पानी का छिड़काव भी नहीं करवाया जाता है। मोरम खदान के ठेकेदार के द्वारा नदी से बालू निकलने के लिये मशीनों से खुदाई की जाती है। रात दिन बराबर लोकेशन देकर अवैध बालू के ट्रक रात दिन बराबर निकाले जाते हैं। प्रमोद कुमार निषाद ने बालू ठेकेदारों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment