जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस आयोजित
फतेहपुर, शमशाद खान । जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी-अपनी शिकायतों को रखा। कुछ शिकायतों का जहां मौके पर निस्तारण कर दिया गया वहीं शेष शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने की पुलिस व राजस्व कर्मियों को हिदायत दी गयी।
![]() |
गाजीपुर थाने पर समस्याएं सुनते एसपी व सीडीओ। |
थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश गाजीपुर थाने पहुंचे। जहां राजस्व कर्मियों व पुलिस की मौजूदगी में आये हुए फरियादियों की एक-एक करके समस्याएं सुनीं। शिकायतों में सबसे अधिक राजस्व व पुलिस के मामले रहे। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण करने की अधीनस्थों को हिदायत दी। उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ बदसलूकी न की जाये। उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास करें। सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करके निस्तारण की कार्रवाई भी लिखी जाये। इसके अलावा सदर, बिन्दकी व खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कोतवाली व थानों पर भी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment