शासन की योजनाओं के बाबत प्रतिभागियो ने पूछे प्रश्न
फतेहपुर, शमशाद खान । जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी स्थित वीडियो कान्फेन्सिग रूम में हक की बात जिलाधिकारी के साथ थीम पर वेबिनार आयोजित किया गया। जिसमें शासन की योजनाओं के बाबत प्रतिभागियों द्वारा प्रश्न पूछे गये। जिसका डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने विस्तार से जवाब दिया।
![]() |
वेबिनार में हिस्सा लेते डीएम व अन्य। |
वेबिनार में लगभग 145 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करते हुए शासन द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना, कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, बाल विवाह की रोकथाम, स्पान्सरशिप आदि के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे गये। जिसके जवाब में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विस्तार में जवाब दिया गया। साथ ही साथ वेबिनार में उपस्थित प्रभारी सेन्टर मैनेजर द्वारा वन स्टाप सेन्टर के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। बताया गया कि उक्त सेन्टर में किसी भी प्रकार की पीड़ित महिला 181 महिला हेल्पलाइन में कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा नामित प्रतिनिधि सीओ लाइन, जिला प्रोबेशन अधिकारी केएस मिश्र, सहायक श्रमायुक्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक 1098 चाइल्ड लाइन, धीरेन्द्र अवस्थी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment