प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर बोले चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि।राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चित्रकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा दौर में पत्रकारों को कार्य क्षेत्र में सर्वाधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद पत्रकार साथी समाज हित में निरंतर पूरे साहस के साथ काम में लगे हुए हैं। उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों को सलाह दी है कि कि तमाम अपराधों में लिप्त लोग संगठन की आड़ में पत्रकारिता के आवरण में छिपाना चाहते हैं।
इसके अलावा अन्य पेशे से धन अर्जन कर रहे तमाम लोग पत्रकारिता की आड़ लेकर अपने स्वार्थ की सिद्धि करने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसे लोग किसी भी सूरत में पत्रकारों के बीच घुसकर स्वयं को पत्रकार दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं,जबकि इन स्वार्थी तत्वों का पत्रकारिता से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। पत्रकारिता की गरिमा और पवित्रता को बचाए रखने के लिए पत्रकार साथियों को ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहना होगा।
इसके अलावा अन्य पेशे से धन अर्जन कर रहे तमाम लोग पत्रकारिता की आड़ लेकर अपने स्वार्थ की सिद्धि करने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसे लोग किसी भी सूरत में पत्रकारों के बीच घुसकर स्वयं को पत्रकार दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं,जबकि इन स्वार्थी तत्वों का पत्रकारिता से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। पत्रकारिता की गरिमा और पवित्रता को बचाए रखने के लिए पत्रकार साथियों को ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहना होगा।
No comments:
Post a Comment