सात दिसम्बर को होने वाले शहादत दिवस पर की चर्चा
फतेहपुर, शमशाद खान । अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच की जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी के माध्यमिक शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में आगामी एक दिसम्बर को शिक्षक स्नातक निर्वाचन चुनाव (एमएलसी) को लेकर चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि इस चुनाव में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक से अटेवा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवाया जायेगा। इसके अलावा आगामी सात दिसम्बर को होने वाले शहादत दिवस पर भी चर्चा की गयी।
![]() |
बैठक करते अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारी। |
शहर के खलीलनगर स्थित पटेल सेवा संस्थान के सभागार में रविवार को अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच की जिला व ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक जिला संयोजक निधान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक दिसम्बर को शिक्षक स्नातक निर्वाचन में अटेवा के इलाहाबाद-झांसी खण्ड से प्रत्याशी डा0 हरि प्रकाश यादव के पक्ष में मतदान कराया जायेगा। अटेवा की वार्षिक सदस्यता सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकांे से कराने पर जोर दिया गया। सात दिसम्बर को होने वाले शहादत दिवस पर भी पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। धाता विकास खण्ड के कल्यानपुर कचरौली स्थित ग्राम्य दर्शन इण्टर कालेज के शिक्षक राकेश सिंह को अटेवा का मांडलिक मंत्री बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। जिला संयोजक श्री सिंह ने एमएलसी चुनाव में अटेवा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने पर बल दिया। वार्षिक सदस्यता पर पदाधिकारियों को लग जाने का निर्देश दिया। चुनाव प्रभारी तरूण सिंह ने घर-घर जाकर अटेवा प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी इण्टर कालेज के शिक्षकों को लग जाने केेे लिए निर्देश दिये। बैठक में तरूण सिंह, मिथलेश गौतम, अनिल कुमार, गजेन्द्र सिंह, मनोज वर्मा, जितेन्द्र सिंह, रामबरन, समरजीत, उमाशंकर साहू, एहतसामुल हक, राजेन्द्र मिश्रा, पंकज कुमार, कमाल अख्तर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment