बतौर विलेन के रूप में दिखाई देंगे कई चेहरे
फतेहपुर, शमशाद खान । जयन्त फिल्म्स एण्ड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म प्रतिशोध की निर्देशक शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि यह फिल्म दर्शकांे में अलग छाप छोड़ेगी। बतौर विलेन कई चेहरे इस फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म को बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्हें डायरेक्टर सत्थार्थ सिन्हा पर पूरा भरोसा है।
![]() |
निर्देशक शिक्षा श्रीवास्तव। |
भोजपुरी फिल्म प्रतिशोध के लिए मुख्य रूप से गौरव झा के साथ यामिनी सिंह, संजय पाण्डेय, अमित शुक्ला व देव सिंह को बतौर विलेन अनुबंधित कर लिया गया है। निर्देशक शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म में तीन मुख्य खलनायक लेने की वजह से दर्शक फिल्म का भरपूर आनन्द तभी ले सकेंगे जब विपक्ष जोरदार हो। बतौर एक्टर उनके पति जयन्त श्रीवास्तव के अलावा गौरव झा व प्रदीप विजय क्रोधी के पिता के रूप में दिखाई पड़ेंगे। वह स्वयं मां के किरदार में दिखेंगी। यह फिल्म दर्शकों में अपनी अलग छाप छोड़ने में सफल होगी। अगली आने वाली अन्य तीनों फिल्मों के बारे में शिखा ने बताया कि नाम रजिस्टर्ड होने तक उनके बारे में कुछ नहीं बता सकतीं। प्रतिशोध की मेकिंग ए क्लास होगी, ये भरोसा रखें। सात-आठ गानों के साथ भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री में यह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी।
No comments:
Post a Comment