जागरूकता से ही मार्ग दुर्घटनाओं में लाई जा सकती कमी: प्रशांत वर्मा
फतेहपुर, शमशाद खान । प्रत्येक वर्षों की भंाति इस वर्ष भी नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। रविवार का जागरूकता रैली के साथ यातायात माह की शुरूआत हो गयी। पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता रैली कोे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का काम किया।
![]() |
यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते एसपी प्रशांत वर्मा। |
यातायात माह के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली मंे शामिल सभी लोग हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लिये हुए थे। जिनमें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सहित अन्य नारे दिये गये। रैली एसपी कार्यालय से देवीगंज, कलक्टरगंज, वर्मा तिराहा, आईटीआई रोड, पटेलनगर, पत्थरकटा चैराहा, बिन्दकी बस स्टाप रोड होते हुए सदर अस्पताल तिराहा व जीआईसी पहुंचकर समाप्त हुयी। रैली को रवाना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीवन बहुमूल्य है। इसको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है। इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। वाहन चलाते समय नशे की हालत में न हों। बाइक चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। अधिक गति से बाइक न चलायें, हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें, वाहनों के कागजात पूर्ण रखें। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय फुटपाथ पर चलने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा कि जागरूकता से ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होने बताया कि पूरे माह यातायात जागरूकता के कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवींद्र श्रीवास्तव, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक त्रिवेणी पांडेय के अलावा अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment