चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य डायट एवं मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक सीएल चैरसिया के निर्देशन में डीएलएड 2019 बैच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चित्रकूट इंटर कालेज एवं जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी में शनिवार को सकुशल सम्पन्न हो गयी।
दो पालियों की परीक्षा में कुल पंजीकृत 577 में 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार चित्रकूट इण्टर कॉलेज में कुल 569 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। दोनों पालियों की परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा हुई। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक व केंद्र पर्यवेक्षक की देखरेख में परीक्षाएँ व्यवस्थित और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन किया गया। छात्र-छात्राओं को दूर-दूर बैठाया गया था। सेनेटाइजर का भी प्रयोग किया गया है। सभी परीक्षार्थी मास्क लगाये हुये थे। प्रवेश द्वार पर केंद्र व्यवस्थापक डाॅ रणवीर सिंह चैहान और डायट प्रवक्ता एवं पर्यवेक्षक अबू मुहम्मद आसिफ की मौजूदगी में सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 10 कमरों में बैठने की व्यवस्था रही। बताया कि ये परीक्षाएँ 11
![]() |
जांच करते केन्द्र व्यवस्थापक। |
नवम्बर तक चलेंगी। डायट प्रवक्ता अबू मुहम्मद आसिफ ने बताया कि सोमवार से 2018 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर एवं 2017 बैच के 13 परीक्षार्थियों के चतुर्थ सेमेस्टर के बैक पेपर की परीक्षा प्रराम्भ होगी। जनसेवा इण्टर कॉलेज में भी परीक्षाएं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में प्रधानाचार्य सीता राम सिंह एवं पर्यवेक्षक डायट प्रवक्ता गोरेलाल कक्षाओं में भ्रमण किए। जनसेवा इण्टर कॉलेज के पर्यवेक्षक गोरेलाल ने बताया कि अन्तिम दिन कुल 147 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 6 अनुपस्थित थे। परीक्षा समाप्त होने पर शासन की मंशा के अनुसार प्रधानाचार्य एवं पर्यवेक्षक ने कोरोना के बचाव को निर्देश दिए तथा समस्त परीक्षार्थियों को शपथ भी दिलाई। नकलविहीन सुचितापूर्ण परीक्षा संपादित कराने में परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास तिवारी. ऋषि कुमार शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला, विवेक तिवारी, रामबचन सिंह, फूलचंद्र चंद्रवंशी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment