बांदा, के एस दुबे । जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान के आयोजित यूथ टैलेंट कप का आज समापन हुआ। इसके मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुशवाहा उप जिला अधिकारी रहे। अन्य अथितियों शेष नारायड मिश्र, शिववदन, रामसनेही सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर, जितेंद्र यादव क्रिकेट कोच, मोहम्मद सईद, राहुल साहू नगर पालिका, विमल वर्मा बसपा नेता, अरविंद कुशवाहा आदि रहे। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसके फाइनल मैच में बांदा-महोबा का मुकाबला हुआ। मैच बेहद उतार चढ़ाव से भरा हुआ था। दोनों ही टीमों ने अपने खेल से एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश की, लेकिन अंत मे बांदा ने महोबा को 5-3 से हराया । बांदा की तरफ से अमन ने 2, शिवम, शीलू , खुश्शू ने 1-1 गोल किये। महोबा की तरफ से वीरू ने 2 और उत्तम ने गोल किया। मुख्य अतिथियों
![]() |
फुटबाज मैच में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी |
और सैकड़ो दर्शको ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । सचिव कौशल त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के लिए भविष्य बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल मे खिलाड़ी मैच एवं अभ्यास से वंचित रहे थे। लेकिन अब इस तरह के सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइंस के अनुसार इस तरह के आयोजन कराए जाएंगे। इस दौरान शिववदन निषाद ने कहा कि जल्द ही मंडल स्तरीय फुटबाल का टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस पर खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया। मैच समाप्ति पर सचिव कौशल त्रिपाठी, उप सचिव राजेश बाबू आये हुए अथितियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैच में रेफरी की भूमिका बबलू गोस्वामी, शैलेन्द्र (जागीर) एवं सौरभ ने निभाई। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी पुलकित, रमाकांत, अभिषेक, अनन्त, नागा, राजेन्द्र, विदित, विश्वजीत, शशिकांत, अभय, विशाल, दिव्यांशु, सुमित, अंकुश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment