परीक्षा में 183 कैडिटों ने किया प्रतिभाग, शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा
बांदा, के एस दुबे । जेएन पीजी कालेज बांदा में 60 यूपी एनसीसी बटालियन फतेहपुर के ले. कर्नल आर के सिंह के निर्देशन में एनसीसी बी प्रमाण पत्र 2020 की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 183 एनसीसी कैडिटों ने प्रतिभाग किया। जबकि परीक्षा से 32 कैडिट अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के प्रारम्भ होने से पूर्व सभी कैडिटों की थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। कैडिटों को मास्क के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुये परीक्षा में बैठाया गया। परीक्षा दो चरणों में सम्पन्न हुई। लिखित परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा में कैडिटों से हथियार के बारे में जानकारी, मैप रीडिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, वैटिल क्राफ्ट के बारे में पूंछा गया। परीक्षा में जेएनी पीजी कालेज बांदा, बजरंग इण्टर कालेज, अतर्रा पीजी कालेज अतर्रा एवं हिन्दू
![]() |
परीक्षा में प्रतिभाग से पूर्व कागजी खानापूरी करते एनसीसी कैडेट |
इण्टर कालेज अतर्रा के 183 कैडिटों ने भाग लिया। जबकि 32 कैडिट अनुपस्थित रहे। मुख्य परीक्षा अधिाकरी के रूप में प्रयागराज की 16 एनसीसी बटालियन के कर्नल अरूण शुक्ला उपस्थित रहे। परीक्षा सम्पन्न कराने में बजरंग इण्टर कालेज बांदा के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय एवं पंडित जेएन कालेज के एनसीसी अधिकारी प्रत्यूष मिश्रा का विशेष योगदान रहा। परीक्षा अतर्रा पीजी कालेज के लेफ्टीनेंट डा0 पी के विश्वकर्मा, हिन्दू इण्टर कालेज के बी एम सिंह भी उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान फौजी अधिकारी सीनियर कैडिट जैसे संदीप सिंह, शुभम द्विवेदी, ज्ञानेश्वर शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment