बिंदकी पुलिस को मिली कामयाबी, एसपी ने किया पुरस्कृत
बिन्दकी-फतेहपुर, शमशाद खान । कोतवाली पुलिस ने रविवार की मध्यान्ह महाराष्ट्र से दाल लदे ट्रक में तस्करी कर लाया जा रहा लाखों कीमत का गांजा बरामद किया है। ट्रक में साथ चल रहे तीन तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस की इस सफलता पर एसपी प्रशान्त वर्मा ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
![]() |
बोरियों में भरा गांजा व पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार तस्कर। |
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीओ योगेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि रविवार को कस्बे में गश्त के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रक से गांजा लाद कर बिक्री के लिये जा रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने फरीदपुर मोड़ के समीप आ रहे ट्रक नं. एमएच 40 जी 0586 को रोक कर तलाशी लेना शुरू किया तो दाल लदे ट्रक में छिपाकर दस बोरों में ले जाया जा रहा 294 किलो गांजा बरामद हुआ। सीओ ने बताया कि ट्रक में सवार तीन तस्करों आजाद खान 35 वर्ष निवासी नरैचा थाना जाफरगंज के अलावा नरेश मनोरिया 30 वर्ष पुत्र बान सिंह मनोरिया निवासी म. नं0 27 नागेशर, बीडगांव थाना पाड़ी जिला नागपुर व फिरोज शमशाद खान 30 वर्ष पुत्र शमशाद खान निवासी प्लाट नं. 63 नागेशर नगर, बीड़गांव जिला नागपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उनके कब्जे से 2700 रूपये नगद व तीन अदद मोबाइल बरामद किये गये हैं। तस्करी के प्रयोग में लाये गये ट्रक को सीज कर दिया गया है। गांजा तस्करी का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येन्द्र सिंह, उप निरीक्षक रीतेश कुमार राय, उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक ऋषभ कुमार सिंह, उप निरीखक राम नरेश यादव, हे. कां. चन्द्रशेखर यादव, शाहनवाज हुसैन, संदीप तिवारी, सुनील कुमार यादव, अभिषेक यादव, नवनीत यादव, बन्टी, अरूण कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment