दलित एवं पिछड़ों के मसीहा थे राम विलास पासवान-अशरफ
फतेहपुर, शमशाद खान । लोक जनशक्ति पार्टी का 21 वां स्थापना दिवस प्रदेश महासचिव के आवास पर सादगी के बीच मनाया गया। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पार्टी संस्थापक स्व0 राम विलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किये तत्पश्चात केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। प्रदेश महासचिव ने कहा कि दलित एवं पिछड़ों के मसीहा के रूप में राम विलास पासवान जाने जाते थे। उनके सुपुत्र व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अब इस लड़ाई को आगे ले जाने का काम करेंगे।
![]() |
पार्टी के स्थापना दिवस पर केक काटते प्रदेश महासचिव अशरफ खान। |
शहर के इमामगंज मुहल्ला स्थित लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव अशरफ खान के आवास पर पार्टी का 21 वां स्थापना दिवस सादगी के बीच मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सर्वप्रथम पार्टी के संस्थापक स्व0 राम विलास पासवान के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री खान ने कहा कि पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 राम विलास पासवान दलित एवं पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होने अपना पूरा जीवन दलित एवं पिछड़ों की सेवा में लगाया। कई आन्दोलनों को धार देकर न्याय दिलाने का काम किया। उन्होने कहा कि उनके सुपुत्र एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी लगातार गरीब, शोषित, वंचित एवं पिछड़ों की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। पार्टी को उन्होने नई ऊर्जा देने का भी काम किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष निहाल अहमद, नवीन दीक्षित, पवन श्रीवास्तव, वसीम खान, शफीक राईन, सलमान उर्फ शाहनवाज, तबरेज, रतनेश पासवान, सईद अहमद उर्फ बब्लू, पप्पू, इमरान, आजाद हुसैन, मुर्तजा, पुष्कर सिंह, कफील अहमद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment