हमीरपुर, महेश अवस्थी । जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरित होने वाला निशुल्क खाद्यान्न 21 से 30 नवम्बर तक वितरित किया जाना है। नवंबर में शासन द्वारा वितरित होने वाले खाद्यान्न में 5 किलो प्रति यूनिट गेहूं मिलेगा। इस माह में चावल देय नहीं होगा। प्रति कार्ड एक किलो चना निशुल्क वितरित किया जाएगा।
जिन कार्ड धारकों का अंगूठा मैच नही करेगा। उनको मोबाइल ओटीपी के द्वारा 30 नवम्बर को खाद्यान्न वितरण होगा। इस वितरण में पोर्टेबिलिटी द्वारा राशन वितरण नही होगा। इसमे कार्डधारक अपने दुकान से ही खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। वितरण में किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित ब्लाक के पूर्ति निरीक्षक अथवा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। तहसील हमीरपुर, मौदहा-7839564680,7839564681व तहसील सरीला, राठ हेतु न09451424897,6388352494 ।
No comments:
Post a Comment