यूथ आइकान ने संस्कारशाला के बच्चों के साथ काटा केक
फतेहपुर, शमशाद खान । गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं नें विकास खण्ड बहुआ के देहात में पौधरोपण करके जनपद का 194 वां स्थापना दिवस मनाया। महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि दोआबा की पवित्र भूमि जनपद ऐतिहासिक, पौराणिक, संस्कृतिक, पुरातत्व इतिहास से परिपूर्ण है। जनपद का इतिहास प्रत्येक जनपदवासी को गौरवान्वित महसूस कराता है। जनपद के 194 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पौधरोपण करके जनपद को हरा भरा बनाने व पर्यावण संरक्षण हेतु जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया है। लगाए गए इन पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी और समस्त जनपदवासियों से भी यह आहवान करते हैं कि जनपद को सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखनें हेतु पेड़ अवश्य लगाएं। उनकी नियमित देखभाल करें। सभी प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संकल्प लें। इस मौके पर प्रीती, रंजना, राजरानी, संयोगिता, बीरमती, रानी, आरती आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
![]() |
जनपद के स्थापना दिवस पर पौधरोपण करतीं गुलाबी गैंग की महिलाएं। |
इसी तरह डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जनपद के स्थापना दिवस पर गड़रियन पुरवा स्थित काशीराम कालोनी में चल रही लक्ष्मीबाई संस्कारशाला में आचार्य रामनारायण की सहायता से बच्चों के बीच उत्सव केक काटकर मनाया। तत्पश्चात डॉ अनुराग ने जनपद के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। सभी 150 बच्चों को बिस्कुट, टॉफी, केक व गुब्बारे वितरित किए गए। सभी बच्चों ने हैप्पी बर्थडे फतेहपुर कहकर कार्यक्रम का बहुत उत्साह के साथ आनंद उठाया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment