निर्वाचक नामवलियो के संक्षिप्त पुनिरीक्षण संबंधी संपन्न हुई बैठक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अर्हता एक जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामालियों का संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण का आलेख प्रकाशन के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन जिले के समस्त मतदान केंद्रों, तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पर 17 नवंबर 2020 को किया जाना है जो 15 दिसंबर तक प्रतिदिन मतदाताओं से पदाभिहीत, बीएलओ प्रारूप 6, 7, 8 व 8 क आदि प्राप्त करेंगें। पदाभिहीत अधिकारी मतदान केंद्र पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 से शाम 4 बजे के मध्य उपस्थित रहेंगे। संबंधित मतदेय स्थलों की आलेख निर्वाचक नामावली होगी जो जन सामान्य के दिखाने को उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 18 से 21 वर्ष की आयु के व्यक्तियों से आयु संबंधित प्रमाण पत्र के साथ फार्म 6 लगाया गया है। यदि नहीं तो इस बारे में संबंधित व्यक्ति को बताकर अभिलेख पूर्ण करने के
![]() |
बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारी। |
लिए कहा जाए। उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसरों से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान घर-घर जाकर विस्तृत सर्वेक्षण 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूर्ण करें। कहां की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में जन सामान्य को जानकारी हो तो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के दौरान किसी व्यक्ति या मतदाता से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो उसके लिए संबंधित तहसील के हेल्पलाइन टेलीफोन नंबर पर अपनी समस्या प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक अवगत करा सकता है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दिन सभी बूथ लेवल ऑफिसर तथा पदाभिहीतअधिकारी अवश्य अपने बूथों पर रहे इसका अलग से भी निर्देश जारी कर दिया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कराएं। जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करके सूची उपलब्ध कराएं तथा उन्हें सक्रिय करके विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं उनका अधिक से अधिक मतदाता पंजीकरण कराएं। कहा कि इस समय पंचायत चुनाव को लेकर भी मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। बूथ लेवल एजेंट बूथों पर अवश्य उपस्थित रहे तथा मतदाता सूची में जो त्रुटियां हैं उन्हें पूर्ण कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का एक बड़ा कार्यक्रम जनपद स्तर पर कराया जाए। रैलियों, नुक्कड़, नाटकों गोष्ठी आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक नवयुवक मतदाताओं को पुनरीक्षण तथा निर्वाचन नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन, 15 दिसंबर तक दावे आपत्तियां प्राप्त करने, 22 व 28 नवंबर तथा 5 व 13 दिसंबर को विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान किया जाएगा। पांच जनवरी को दावे आपत्तियों का निस्तारण, 15 जनवरी को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि 236 चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 429 मतदान स्थल एवं 311 मतदान केंद्र हैं। 237 मानिकपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 410 मतदेय स्थल एवं 305 मतदान केंद्र है। इस प्रकार जनपद में कुल 839 मतदेय स्थल एवं 616 मतदान केंद्र स्थापित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसीके अनुरूप कार्य कराएं। बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, मऊ नवदीप शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार सिंह राणा सहित संबंधित अधिकारी, सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम करवरिया सहित संबंधित राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment