हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिले के ग्रामीण इलाकों में परम लाल सेवा संमिति व बुंदेली सेना ने कोविड 19 से प्रभावित गरीब अनुसूचित जाति , विधवा , लाचार व जरूरत मंद महिलाओ के परिवार के लिए रोज मर्रा की खाद्य सामग्री जिले के कुरारा विकास खण्ड के आधा दर्जन गांवों की महिलाओ को बुलाकर भौली रोड स्थिति मकतब डॉ
अबुल कलाम में वितरित किया गया । जिसमें प्रत्येक परिवार को 1300 रुपये की रोजमर्रा के इस्तेमाल की खाद्य सामग्री दी गयी । दाल, चावल, मसाला ,नमक ,चाय , तेल, साबुन,चीनी शामिल है। शेखूपुर,रघवा , बिलौटा ,कांशीराम कालोनी ,कुरारा नगर के 110 परिवारों को खाद्यान्न दिया गया।सामान मिलने के बाद इन लोगो के चेहरे खुशी से खिल गए थे ।
No comments:
Post a Comment