25 नवम्बर देवत्थानी एकादशी एवं तुलसी विवाह के उपरान्त 5 माह से रूके हुये विवाह आदि मांगलिक कार्य प्रारम्भ होगें जो कि 11 दिसम्बर तक विवाह के 11 शुभ मुर्हूत होगे। 16 दिसम्बर से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से खरमास लग जायेगा और मकर संक्रान्ति 14 जनवरी 2021 तक खरमास में विवाह के लिए मुहूर्त नहीं होगें
वर्ष 2021 में 19 जनवरी से 15 फरवरी तक 27 दिन गुरु तारा अस्त हो जाएगा और शुक्र 17 फरवरी से 17 अप्रैल तक 60 दिन शुक्र तारा अस्त हो जाएगा जिसके कारण 18 जनवरी को एक विवाह मुहूर्त एवं 15 फरवरी को एक विवाह मुहूर्त है मार्च 2021 में विवाह मुहूर्त नहीं हैै एवं 14 मार्च से 14 अप्रैल मीन खरमास रहेगा जिसके कारण विवाह आदि कार्य नहीं होगें 22 अप्रैल 2021 से विवाह मुहूर्त प्रारम्भ होगें वर्ष 2021 में 51 विवाह मुहूर्त है
इस वर्ष 2020 विवाह मुर्हूत-
नवम्बर’ 26, 29, 30
दिसम्बर’ 1 2 6, 7, 8 9 10, 11
वर्ष 2021 विवाह मुर्हूत-
जनवरी 18
फरवरी 15
अप्रैल 22 24 25 26 27 28 29 30
मई 1 2 7 8 9 13 14 21 22 23 24 26 28 29 30
जून 3 4 5 16 19 20 22 23 24
जुलाई 1 2 7 13 15
ज्योतिशाचार्य एस. एस. नागपाल, स्वास्तिक ज्योतिश केन्द्र, लखनऊ
No comments:
Post a Comment