करतल, के एस दुबे । कस्बा करतल , के एस दुबे में रावण पहाड़ी प्रांगण में विजयादशमी के पर्व पर रावण संहार लीला का मंचन एवं मेले का आयोजन किया गया। हजारों लोग मौजूद रहे। रावण के धराशाई होते ही जय श्री राम का गगनभेदी उद्घोष गंुजायमान हो उठा। शासन-प्रसाशन द्वारा कोरोना काल को देखते हुए आयोजनों पर रोक के बावजूद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कस्बे के समाज सेवियों ने वर्षों से चली आ रही परम्परा को कायम रखा। लगभग 15 फीट का रावण पुतला बनाकर मुख्य मार्ग से होते हुये रावण पहाड़ी स्थान पर ले गए। वहां पर बाल कलाकारों द्वारा
![]() |
करतल में रावण वध लीला मंचन के दौरान मौजूद हजारों लोग |
रावण वध लीला का मंचन किया गया। साथ में कस्बे की ही हास्य कलाकारों की झुनझुनिया पार्टी के कलाकारों द्वारा बुन्देली गीतों पर आधारित कलायें प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस समूचे मेले में कस्बाइयों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं एकत्र हुये। सभी लोगों ने मेले का आनंद लिया। दुकानों में जमकर खरीददारी की। मेले में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय चैकी पुलिस चैकी प्रभारी अर्जुन सिंह तथा सहयोगी पुलिस बल का बिशेष योगदान रहा। हां इतना जरूर रहा कि मेले में कोरोन गाइड लाइन का पालन नहीं हो सका। न तो किसी ने मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन किया।
No comments:
Post a Comment