फतेहपुर, शमशाद खान । शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्त भगवान की अराधना में लीन दिखाई दे रहे हैं। जगह-जगह जहां देवी मां की आरती की जा रही है वहीं नवरात्र के छठवें दिन भगवान श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद आरती पूजन कर वैश्विक महामारी से बचने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
![]() |
राम दरबार की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु। |
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने अपने आवास पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर भगवान श्री राम लक्ष्मण मां जानकी और पवन पुत्र हनुमान की मूर्तियों को वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजन किया। तत्पश्चात हवन कर प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। भक्तों ने वैश्विक महामारी कोरोेना से बचने के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर ममता गुप्ता, प्रज्ञा गुप्ता, आशीष गुप्ता, सानवी गुप्ता, अमित बाजपाई आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment