अभिभावकों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अमर क्रान्ति फाउंडेशन ने रविवार को एक नई पहल की शुरूआत करते हुए नऊवाबाग स्थित गिहार बस्ती पहुंचकर कंजड़ बिरादरी के बच्चों के बीच जहां शिक्षण सामग्री का वितरण किया वहीं अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने-अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ें। जिससे वह भी भविष्य में तरक्की कर अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें।
![]() |
बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करतीं फाउंडेशन की अध्यक्ष। |
अमर क्रांति फाउंडेशन के पदाधिकारी रविवार को नऊवाबाग स्थित गिहार बस्ती पहुंचे। जहां फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं समाजसेविका सौम्या सिंह पटेल, संगीता सचान समेत अन्य लोगों ने नई पहल की शुरूआत करते हुए बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया। शिक्षण सामग्री हाथों में पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। तत्पश्चात टीम ने बिरादरी के हालात को जाना। पाया गया कि उनके हाल बेहद बुरे हैं। इस पर फाउंडेशन ने चिन्ता जाहिर की। तत्पश्चात संगीता सचान ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़े। क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसी कुंजी है जो सभी बंद दरवाजे खोलती है। उन्होने कहा कि शिक्षा से ही तरक्की संभव है। अध्यक्ष सौम्या सिंह पटेल ने कहा कि इस कार्यक्रम से अभिभावकों का मोटिवेशन किया गया क्योंकि ये बच्चे एवं इनके अभिभावक शिक्षा से बहुत दूर हैं। साथ ही इन्हें समस्त शिक्षण सामग्री दान की गयी। जिसका श्रेय मोना ओमर (बिंदकी) एवं आदर्श ठाकुर को जाता है। आज से 3 महीने तक टीम से एक शिक्षक जाएगा और उनको एक घण्टे पढ़ाएगा। उसके बाद इन बच्चों का दाखिला भी करवाया जायेगा। कार्यक्रम में संदीप त्रिपाठी, सरताज सिद्दीकी, अनन्या सिंह, प्रतिभा प्रजापति समेत क्रांति फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment