मौन रहकर जताया भाजपा की दमनकारी नीतियों का विरोध
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । समाजवादी पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह उर्फ डीपी यादव के नेतृत्व में गांधी पार्क में सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू किया गया, जो कि दो घंटे का सत्याग्रह रहा । बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया है। सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह यादव ने बताया कि पूरे
प्रदेश में बहन बेटियां कहीं सुरक्षित नहीं है, सरकार का गुंडा, अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं रहा है, भाजपा को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये । दो घंटे का यह सत्याग्रह किया गया है । बेटी के संग जो हुआ, उसमें न्याय को सपा वाल्मीकि समाज के साथ खड़ी है। टूण्डला उपचुनाव को लेकर कहा कि सपा सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों से मिलकर टूण्डला उप चुनाव में भारी बहुमत से जितायेंगे। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment