हमीरपुर, महेश अवस्थी । प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीद्र जायसवाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई। कानून व्यवस्था की समीक्षा में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जिससे जनपद में अपराधियों में भय व्याप्त हो और अपराधी जनपद छोड़ने पर मजबूर हो जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद अपराध मुक्त होने पर निवेशक आकर्षित होंगे , जिससे जनपद में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगे। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र
कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अपराधों में कमी आई है, थानों में महिला हेल्प डेस्क संचालित हैं ।जिसमें महिला आरक्षी तैनात है। जिला अधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर स्थलीय परीक्षण कराकर मौके पर निस्तारण किया जाता है ।जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर उनके सुझावों पर अमल किया जाता है।
प्रभारी मंत्री ने जनपद के सभी ग्राम व मजरों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण करने तथा सरकार की मंशा के अनुसार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को सिंचाई का कार्य समय से हो सके ।साथ ही उन्होंने छोटे बड़े बाजारों में पेशाब घर बनवाने के निर्देश भी दिए। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पाली हाउस योजना, सहित उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए चौपाल लगाएं जाये।
तथा खादी ग्राम उद्योग के रोजगार को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहन हेतु साल में कम से कम 6 चौपाल लगाएं लगाए जाएं। वही 108 व 102 के एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों के परिजनों को बहला कर निजी नर्सिंग होम में इलाज हेतु ले जाते हैं ।इस पर रोक लगाई जाए।
विधायक सदर युवराज सिंह,मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निषाद, जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रज किशोर गुप्ता जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment