पिता के स्वर्गवास के बाद मासूमों पर हो रहा सितम
बेटी ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र, कार्रवाई की गुहार
बांदा, के एस दुबे । दबंगों के द्वारा एक किशोरी और उसके भाइयों पर जो सितम किया जा रहा है वह असहनीय है। दबंगों ने पहले किशोरी की मां को गायब कर दिया। इसके बाद उसके घर पर कब्जा कर रहे हैं। किशोरी के एक छोटे भाई से बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है। पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
![]() |
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने आई राधा अपने छोटे भाई के साथ |
नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी राधा कोरी पुत्री कन्हैया कोरी ने जिलाधिकारीको शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पिता की पांच वर्ष पूर्व गरीबी और बीमारी के चलते मृत्तयु हो गई थी। उसके तीन छोटे भाई व एक बड़ा भाई है। राधा ने बताया कि उसकी मां ममता को एक पखवारे पूर्व दबंग ने गायब करा दिया है। इसके बाद उनके मकान पर जबरदस्ती दीवार तोड़कर कब्जा कर लिया गया। राधा ने बताया कि उसके सात वर्षीय भाई हुकमचंद्र से जबरदस्ती बंधक बनाकर बाल मजदूरी करवाई जा रही है। घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। राधा ने बताया कि अगर वह अपने भाई से मिलने जाती है तो जान से मार देने की ध्माकी दी जाती है। राधा व उसके भाइयों के पास कोई आवास व खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। रहने के लिए वही घर था जिसे दबंग द्वारा कब्जा कर लिया गया है। राधा ने जिलाधिकारी को बताया कि वह और उसका भाई फुटपाथ में रहने व मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। राधा ने बताया कि चैकी इंचार्ज के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। राधा ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि दबंग व उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाए और उसके भाई को बाल मजदूरी से मुक्त कराया जाए। इसके साथ ही उसका घर दिलाया जाए और उसके भाइयों के भरण पोषण की व्यवस्था कराई जाए।
No comments:
Post a Comment