जगम्मपुर (जालौन), अजय मिश्रा । रामपुरा पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहा शातिर बदमाशों को सटीक मुखबिरी पर रामपुरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा तथा उप निरीक्षक योगेन्द्र शर्मा एवं हमराहियों के साथ उसके घर की घेराबंदी कर बीती रात को गिरफ्तार किया। एसओ संजय मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र से गैंगस्टर में फरार चल रहे फारूक
![]() |
पुुलिस हिरासत में गैंगस्टर का आरोपी। |
खान पुत्र शब्बीर खान उरई का निवासी है। यह शातिर दिमाग का अपराधी है। यह काफी समय से पुलिस से लुकाछुपी का खेल खेलता आ रहा था। लेकिन बीती रात एसएचओ संजय मिश्रा उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा, बृजेंद्र भदौरिया, सुनील कुमार ने घेराबंदी करके उसको दबोचने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की।
No comments:
Post a Comment