विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों का मापा जा रहा तापमान
सेनेटाइजर का हो रहा इस्तेमाल, मास्क भी बहुत जरूरी
बांदा, के एस दुबे । कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण बंद किए गए शिक्षण संस्थानों के कपाट फिर से खोल दिए गए हैं। पूरी सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्रूा उत्पन्न न हो। विद्यालय आने वाले बच्चों का तापमान मशीन के जरिए मापा जा रहा है।
![]() |
विद्यालय आने पर बच्चों का तापमान मापते शिक्षक |
कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक 9 कक्षा से ऊपर के क्लासों में पढ़ने वालों के लिए कालेज खोले गए हैं। सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक कालेज खोलने की अनुमति मिलने के बाद कालेज खुलने लगे हैं। नरैनी रोड स्थित इंग्लिश मीडियम हिरा इस्लामियां इंटर कालेज में कालेज स्टाफ और छात्र छात्राओं को शहर के जाने माने डाक्टर आफताब आलम के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए गए। कालेज स्टाफ और छात्र, छत्राओं की थर्मल स्कैनिंग की गई। मास्क वितरण किया गया। शोसल डिस्टेंस के महत्व बताए गए। डाक्टर आफताब आलम ने कहा कि बचाव ही कोरोना का इलाज है। इसलिए आप सभी लोग बचाव करके सुरिक्षत रहिए और अपने परिवार समाज को भी सुरक्षित रखिये।
No comments:
Post a Comment