फतेहपुर, शमशाद खान । खागा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को पाई के जंगल से एक असलहा फैक्ट्री बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अपराधी मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस दो के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई करेगी।
![]() |
असलहों के साथ पकड़े गये शातिर। |
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि खागा कोतवाली पुलिस के एसएसआई गोविंद सिंह चैहान की टीम ने गुरुवार की सायंकाल खैरई गांव के पास पाई रोड़ पर संदिग्ध खड़े अंकित श्रीवास्तव निवासी रानीपुर बहेरा थाना किशनपुर कोतवाली तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पाई के जंगल से एक अवैध असलहा फैक्ट्री बरामद किया। एएसपी ने बताया कि फैक्ट्री में काम कर रहे खागा कोतवाली के पाई गांव निवासी एकलाख पुत्र आफाक को एक तमंचा 315 बोर वह एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से दो अदद 315 व 312 बोर अर्द्धनिर्मित तमंचा एवं शस्त्र बनाने के उपकरण किया है। उन्होंने बताया कि जेल से गैगेस्टर के तहत जमानत पर बाहर आया एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा।
No comments:
Post a Comment