2022 के विधानसभा चुनाव मंे भाजपा को मजबूत करेंगे डा. मेहरोत्रा
भाजपा में शामिल होते ही मेहरोत्रा के मोबाईल में बधाई की बजी घंटियां
कालपी (जालौन), अजय मिश्रा । कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने शुक्रवार को अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी से ही विधायक रहे डा. अरूण मेहरोत्रा को पुनः घर वापसी होने माल्यार्पण कर स्वागत किया। गौरतलब हो कि किन्हीं कारणों के चलते डा. अरुण कुमार मेहरोत्रा जो भाजपा से विधायक के रूप में जनता की सेवा कर चुके थे ने पार्टी से दूरिया बना ली थी।
![]() |
पूर्व विधायक डा. मेहरोत्रा का स्वागत करते विधायक नरेंद्रपाल। |
काफी अटकलों के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह ने पुनः डा. अरुण मेहरोत्रा को राजनीति में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए पार्टी में एक अक्टूबर को लखनऊ भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री तथा अन्य पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक सादे समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता देकर भगवा साल और माला पहनाकर पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मेहरोत्रा की पुनः घर वापसी कराई। उक्त खबर जंगल में आग की तरह सम्पूर्ण जनपद में फैल गई क्योंकि डाक्टर मेहरोत्रा एक ईमानदार छवि तथा कार्यकर्ताओं के चहेते कालपी विधानसभा के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। इनकी वापसी से भाजपा में दोगुनी ताकत बढ़ गई जिससे आगामी २०२२ में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भाजपा पुनः जनपद की तीनों सीटों पर अपना परचम फहराने में सफल होगी। शुक्रवार को वर्तमान विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन ने अपने आवास पर डाक्टर मेहरोत्रा का स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर तथा माल्यार्पण कर भगवा साफी पहनाई। उक्त अवसर पर उपस्थित डाक्टर मेहरोत्रा के करीबी पूर्व सभासद मनोज पाण्डेय देवकली के पूर्व प्रधान उमाशंकर निषाद, पवन दीप निषाद, विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन एडवोकेट, लालू छोंक आदि ने भी पूर्व विधायक अरुण कुमार मेहरोत्रा का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment