परिजनों ने बिजली विभाग की टीम पर बकाया वसूली को दबाव बनाने का लगाया आरोप
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बिजली विभाग के बकाया बिल को अदा न कर पाने के सदमें से किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग आए दिन वसूली को लेकर दबाव बनाते थे।
दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत
कर्वी कोतवाली के कसहाई गांव के छैलबिहारी का पुरवा निवासी राजेश पाल (45) पुत्र शिव प्रसाद को मंगलवार की देर रात घर में अचानक सीने में दर्द होने पर परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी बिट्टू देवी ने बताया कि डेढ बीघे जमीन है। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। दो पुत्र, दो पुत्री हैं। पुत्री की शादी को लेकर चिंतित थे। बताया कि बिजली विभाग ने फर्जी तरीके से एक लाख 15 हजार रुपए का बिल भेजा है। वसूली को लेकर कई दिनों से पुलिस व बिजली विभाग की टीम घर आकर दबाव बनाते थे। जिससे वह काफी परेशान थे। बैंक केसीसी व कुछ लोगों से भी कर्ज लिया था। अदायगी न कर पाने से वह सदमें में थे। इस संबंध में विद्युत एक्सईएन हाकिम सिंह ने बताया कि नौ अक्टूबर को बिजलेंस व बिजली विभाग की टीम ने बकाया वसूली को अभियान चलाया था। मृतक के बिजली बिल न जमा करने पर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।
रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा
चित्रकूट। बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न करने पर मृतक के परिजनों में आक्रोश रहा। कहना था कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी शव नहीं लेंगें। मर्चरी में काफी देर तक हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया है।
No comments:
Post a Comment