चौडगरा-फतेहपुर, शमशाद खान । शारदीय नवरात्र के सातवंे दिन मां कालरात्रि का भक्तों ने श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की। कोरोना काल में भी भक्तों की आस्था कम नहीं हो रही है। जगह-जगह लगे पण्डालों में भक्तों द्वारा मां की आरती उतारी जा रही है। मां के जयकारों पण्डालों के साथ-साथ मंदिरों व घरों पर भी गूंज रहे हैं।
![]() |
देवी मां की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु। |
मलवां ब्लाक के बहरौली गांव में आयोजित दुर्गा पूजा में सातवे दिन माँ कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। माता की आभा से पूरा पंडाल दमक रहा था। कोरोना संक्रमण के भय पर नवरात्र का उत्साह भारी पड़ रहा है। यहां पहंुचे युवा नेता विक्रम सिंह भदौरिया, युवा विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष शिवम सिंह, जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने माता की श्रद्धापूर्वक आरती किया। पंडालो में प्रथम दिवस से ही श्रद्धालु पूजा में लगे है। माता के दर्शन कर सभी निहाल हो रहे हैं। सभी भक्त अपने परिवार की सुख-समृद्धि एवं कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। हालांकि संक्रमण का खतरा और सरकारी गाइडलाइन के कारण अपेक्षाकृत भीड़ कम एकत्रित हो रही है। श्रद्धालु खुद भीड़-भाड़ में जाने से बच रहे है। इस मौके पर अमित पाण्डेय, रवी परिहार, अंशु सिंह, रंजीत सिंह परिहार, आलोक, ओम नारायण आदि रहे।
No comments:
Post a Comment