नवनियुक्त पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
बबेरू, के एस दुबे । यादव महासभा द्वारा नशामुक्त अभियान के तहत अहार गांव में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि किरन यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ व कार्यक्रम की अध्यक्षता देवराज यादव जिलाध्यक्ष की अगुवाई में संपन्न हुआ। नशामुक्ति अभियान के नायक सूबेदार जीपी यादव ने सभी ग्रामवासियों को नशामुक्त रहने के लिए संकल्प दिलाते हुए नशे से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की।
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद यादव महासभा पदाधिकारीगण |
जिला संगठन मंत्री राकेश यादव द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रमाण पत्र सौंपा गया। जिला महासचिव महेंद्र सिंह यादव जनवारा, जिला सचिव शिवबरन यादव पिंडखर, जिला उपाध्यक्ष भरत यादव पतवन, जिला महासचिव डा. धीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव कुरौली, जिला महासचिव डा. नरेंद्र यादव तरखरी आदि को सम्मानित करके जिम्मेदारी सौंपी गई। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डीआर यादव ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ब्लाक संरक्षक इंद्रजीत यादव, भानुप्रताप सिंह, मुलायम सिंह, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अमोल यादव, मनोज यादव, अरुन भाई, अशोक यादव, देवकुमार यादव, रविकरन यादव, अवधेष यादव, रामबाबू यादव, प्रमोद यादव, रामनरेश यादव, गया यादव, आलोक यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment